There was a lot of expectation from Manish Pandey that he would show good performance in the 3-match ODI series against Sri Lanka. But in this series also his bat has been silent. In such a situation, questions have arisen again on him whether he should get a chance in the team or not.Because whenever he has got a chance in the team, he has failed to capitalize on those opportunities. That is why he has been given an advice by former cricketer and commentator Aakash Chopra. He has said that Pandey will have to score a century in the last one-day match, only then he will be able to maintain his place in Team India, otherwise it will be difficult to get a place in the team for the T20 World Cup to be held in October.
मनीष पांडेय से काफी उम्मीद लगाई जा रही थी की वह श्रीलंका के खिलाफ हो रही 3 मैचों की एक दिवसीय सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन कर के दिखाएंगे। लेकिन इस सीरीज़ में भी उनका बल्ला खामोश नज़र आया है। ऐसे में अब उनके ऊपर फिर सवाल खड़े हो गए है की क्या उन्हें टीम में मौका मिलना चाहिए या फिर नहीं। क्युकी उन्हें जब भी टीम में मौका मिला है वो उन मौको को भुनाने में असफल ही रहे है। इसीलिए उन्हें पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एक सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि पांडे को आखिरी वन-डे मैच में सेंचुरी लगानी होगी, तभी वह टीम इंडिया में अपने जगह को बनाए रख पाएंगे, नहीं तो अक्टूबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम में जगह मिलना मुश्किल हो जाएगा।
#IndvsSL2021 #IndvsSLLive #ManishPanday